रानीगंज थाना क्षेत्र व अररिया आरएस ओपी क्षेत्र अंतर्गत छतियौना पंचायत के एनएच 327 ई स्थित रेही पुल के रेलिंग से एक कार का रेलिंग से टकराने के कारण मौजूद सवार बुरी तरह से घायल हो गए. मिली जानकारी अनुसार कार में भिखा पंचायत टोला निवासी मोहनिया पलासी के मुखिया आदिल रेजा, चालक गुलाम हसन व हरीश बुरी तरह घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों की सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायल को तत्काल सिटी स्कैन कराने का सलाह दिया है.
सारस न्यूज, अररिया।
रानीगंज थाना क्षेत्र व अररिया आरएस ओपी क्षेत्र अंतर्गत छतियौना पंचायत के एनएच 327 ई स्थित रेही पुल के रेलिंग से एक कार का रेलिंग से टकराने के कारण मौजूद सवार बुरी तरह से घायल हो गए. मिली जानकारी अनुसार कार में भिखा पंचायत टोला निवासी मोहनिया पलासी के मुखिया आदिल रेजा, चालक गुलाम हसन व हरीश बुरी तरह घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों की सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायल को तत्काल सिटी स्कैन कराने का सलाह दिया है.
Leave a Reply