सारस न्यूज़, अररिया।
रेल और सड़क सुविधाओं के विस्तार हेतु सौंपा सुझाव, सांसद ने दिए सकारात्मक संकेत
सावन-भादो मास में शिवभक्तों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास के मद्देनज़र, सिविल सोसाइटी फारबिसगंज का एक प्रतिनिधिमंडल समिति अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा के नेतृत्व में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह से शिष्टाचार भेंट हेतु मिला। इस दौरान रेल और सड़क सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं मांगें सांसद के समक्ष रखी गईं।
श्रावणी विशेष ट्रेन की मांग प्रमुख मुद्दा
प्रतिनिधिमंडल ने आगामी श्रावणी मेले के दौरान जोगबनी से सुल्तानगंज के लिए त्रिसाप्ताहिक श्रावणी स्पेशल ट्रेन के संचालन की पुरज़ोर मांग रखी। इस प्रस्तावित मार्ग में जोगबनी–अररिया–कटिहार–खगड़िया–सुल्तानगंज को जोड़े जाने की बात कही गई।
साथ ही, सरायगढ़ से देवघर जाने वाली श्रावणी स्पेशल ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक किए जाने की भी मांग की गई, ताकि सीमांचल क्षेत्र के श्रद्धालु सीधे देवघर तक यात्रा कर सकें।
स्थाई रूप से स्पेशल ट्रेनों के संचालन की मांग
सदस्यों ने फारबिसगंज होकर चलने वाली कटिहार–अमृतसर स्पेशल ट्रेन (05735/36) और फारबिसगंज–उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09623/24) की अत्यधिक उपयोगिता का हवाला देते हुए इन्हें स्थायी एवं नियमित रूप से चलाने की सिफारिश की।
इस मांग को रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड अध्यक्ष तक पहुंचाने हेतु सांसद से पहल का आग्रह किया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील हो राजकीय उच्च पथ 77
रेल मुद्दों के अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने फारबिसगंज–कुर्सेला के बीच राजकीय उच्च पथ संख्या 77 को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने और मिर्जा चौकी (एनएच-33) तक इसके विस्तार की मांग भी उठाई।
इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को प्रस्ताव भेजे जाने की सिफारिश की गई।
फारबिसगंज में भीषण जाम की समस्या पर भी हुई चर्चा
सांसद के समक्ष फारबिसगंज में लगातार लगने वाले जाम की समस्या भी उठाई गई। प्रतिनिधियों ने निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) की प्रगति पर चर्चा करते हुए इसे शीघ्र पूरा कराने की मांग की, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
सांसद का आश्वासन – सभी सुझावों पर होगी गंभीर पहल
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सिविल सोसाइटी की सभी मांगों और सुझावों को गंभीरता से सुना और कहा कि वे इन सभी बिंदुओं पर रेलवे और संबंधित विभागों के साथ संवाद स्थापित कर सकारात्मक पहल करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे कई प्रमुख सदस्य
शिष्टमंडल में सिविल सोसाइटी के सचिव एवं रेल परामर्शदात्री सदस्य विनोद सरावगी, संरक्षक व डीआरयूसीसी सदस्य बच्छराज राखेचा, कोषाध्यक्ष व रेल कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन, उपाध्यक्ष अभिषेक नीरज, मीडिया प्रभारी पवन मिश्रा सहित कई सक्रिय सदस्य शामिल थे।