सारस न्यूज, अररिया।
बैठक में मौजूद समिति के संस्थापक ओर सदस्य
आगामी 7 सितंबर से 11 दिवसीय गणेश महोत्सव की पूजा-अर्चना को लेकर जिला मुख्यालय स्थित गणेश पूजनोत्सव समिति, ओम नगर वार्ड संख्या 08 की एक बैठक पूजा स्थल पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संस्थापक गगन झा ने की और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति द्वारा 11 दिवसीय गणेश महोत्सव बिजली ऑफिस के सामने मनाया जाएगा। पूजा स्थल पर भव्य पंडाल और तोरण द्वार बनाने का निर्णय लिया गया है। पूजा को सफल बनाने के लिए पूजा स्थल की निगरानी और सुरक्षा के लिए एक सशक्त समिति का गठन भी किया जाएगा। मौके पर बैठक में गणेश पूजनोत्सव समिति के गगन कुमार झा, राजू राय, सुभाष जायसवाल, रूपेश राज, फुन्नी श्रीवास्तव, कृष्णा पासवान, अविनाश कुमार उर्फ पप्पू शाह, नीरज झा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।