Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टीम फैंटास्टिक फोर्ब्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन और शानदार जीत पर सम्मानित।

सारस न्यूज़, अररिया।

मुजफ्फरपुर में आयोजित चार दिवसीय बीपीएमवाईएम क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन और विजयी अभियान के बाद मारवाड़ी युवा मंच, फारबिसगंज शाखा की टीम फैंटास्टिक फोर्ब्स को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय श्री तेरापंथ भवन के साधना श्री परिसर में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बछराज राखेचा ने की, जबकि संचालन आदर्श गोयल ने सफलतापूर्वक किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के मंडलीय मंत्री अजातशत्रु अग्रवाल और मारवाड़ी युवा मंच के नगर अध्यक्ष गौरव जैन उपस्थित रहे।

सम्मान समारोह में सम्मानित व्यक्ति और टीम

समारोह के दौरान मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने टीम के 17 खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम मालिकों निशांत गोयल, गौरव जैन, विनीत खेमानी, आयुष अग्रवाल, कुणाल केडिया और रोशन सेठिया को पदक और शील्ड प्रदान की। साथ ही शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रति योगदान और आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज कुमार लढ़ा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

वक्ताओं के विचार

नगर अध्यक्ष बछराज राखेचा ने फारबिसगंज की टीम के शानदार प्रदर्शन को पूरे बिहार में समुदाय के लिए गर्व का विषय बताया।
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव सुभाष चंद्र अग्रवाल ने कहा कि टीम की सफलता खिलाड़ियों की प्रतिभा और उनकी निरंतर मेहनत का परिणाम है। मारवाड़ी युवा मंच के नगर अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा, “फारबिसगंज की यह टीम टूर्नामेंट में शुरुआत से ही सबसे मजबूत टीम थी और बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।”

टीम के कप्तान और अन्य सदस्यों के विचार

टीम के कप्तान प्रमोद केडिया और उपकप्तान बादल मुंद्रा ने अपनी सफलता का श्रेय पूरे फारबिसगंज समुदाय और अपने माता-पिता को दिया। मारवाड़ी युवा मंच, फारबिसगंज के पूर्व अध्यक्ष निशांत गोयल ने टीम के गठन और टूर्नामेंट की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मंच की भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया।

विशिष्ट अतिथियों और अन्य प्रतिभागियों की उपस्थिति

समारोह में संस्था के उपाध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, बछराज राखेचा, अजातशत्रु अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, श्याम सुंदर माहेश्वरी, मोतीलाल शर्मा, पवन अग्रवाल, अरविंद गोयल, निर्मल सेठिया, संजय बायेवाला, गौरव जैन, पवन सरावगी, महेंद्र बेद, सुरेश राठी, भास्कर महनोत, अनिता अग्रवाल, स्वाति गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *