Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसबाड़ी में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लोगों ने की प्रशंसा।

सारस न्यूज़, अररिया।

प्रशस्ति पत्र के साथ छात्र, विद्यालय के एचएम, शिक्षक व मुख्य अतिथि।

सदर प्रखंड अररिया अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसबाड़ी में सत्र 2023-24 के दीक्षांत समारोह, शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी सह स्विप कार्यक्रम का सफल आयोजन मंगलवार को प्रधानाध्यापक तरूण कुमार मंडल की अध्यक्षता में के गई। वहीं मंच सह कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक मसूद आलम की अगुवाई में की गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान से हुई। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं का खासा सहयोग रहा। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावक व समाज के बुद्धिजीवी लोग विद्यालय में उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 09 से 12 वीं कक्षा के छात्रों व मध्य विद्यालय बांसबाड़ी के कक्षा 01 से 08 व प्राथमिक विद्यालय अंसारी टोला के कक्षा 01 से 05 तक के छात्रों में सत्र 2023-24 के मूल्यांकन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।

साथ ही अनुशासन, नियमितता, साफ – सफाई, सहयोग, शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन, संघर्ष, शांति व्यवस्था को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई। प्रधानाध्यापक तरुण कुमार मंडल ने अपने गीतों से कार्यक्रम से समां बांधा। वहीं मौजूद शिक्षक रंजन कुमार चौरसिया, कृष्ण कुमार, सुमित आनंद, अमित कुमार, शिक्षिका सुषमा कुमारी, शारदा झा, सुजाता कुमारी, रेश्मा प्रवीण ने भी गीत संगीत  का प्रस्तुतीकरण किया। मौके पर कार्यक्रम की व्यवस्था में रंजन कुमार चौरसिया, मसूद आलम, प्रसाद साह, नौशाद आलम, राहुल कुमार झा व मो सिवगतुल्लाह की भुमिका सराहनीय रही। विद्यालय में अतिथि के रूप में सचिव जामुन मंडल, सदस्य खालिद मुशर्रफ, अभिभावक अशोक मंडल, परवेज आलम, महबूब आलम, सुनील चौरसिया, अन्य शिक्षक अमर कुमार, असगर आलम, अनिल कुमार, चंद्रकिशोर शर्मा, शिक्षिका प्रिती कुमारी, शोभा देवी, शकुंतला देवी, सविहा, शाइस्ता अंजुमन, सुजाता कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में मौजूद लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। इस आयोजित कार्यक्रम का सभी लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *