सारस न्यूज, अररिया।
दिनांक 19 मई 2025 को 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के मार्गदर्शन में सीमा चौकी सिकटी द्वारा भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तम्भ संख्या 160/01 के पास नेपाल की एपीएफ के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई।
सिकटी कैम्प के सहायक कमांडेंट अंकित जांगड़ा ने जानकारी दी कि इस बैठक में सीमा क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाने, संयुक्त गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने, सीमा पार अवैध आवागमन पर प्रतिबंध लगाने एवं 24×7 निगरानी व्यवस्था को सशक्त करने पर विशेष चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त, दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचनाओं का बेहतर आदान-प्रदान सुनिश्चित करने और नो मैन्स लैंड पर नेपाल की ओर हो रहे अतिक्रमण को हटाने जैसे संवेदनशील विषयों पर भी गंभीरता से विचार किया गया।
इस बैठक में एसएसबी की ओर से निरीक्षक विजय कुमार सहित अन्य सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे, वहीं नेपाल एपीएफ की तरफ से डीआईजी कुमार नेउपाने और एसपी राजेश घमेरे समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।
नवीन रणनीतियों के साथ यह बैठक सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई।