सारस न्यूज़, अररिया।
फैसल यासीन
ताराबाड़ी थाना में हुए घटनाक्रम में अब जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं। जिसमें जिला परिषद प्रतिनिधि फैसल यासीन भी खुलकर मुखर हुए हैं व अपना बयान जारी किए हैं। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति कर कहा है कि जनता का गुस्सा महज एक घटना के कारण उग्र रूप धारण नहीं करता। चाहे वो कितनी भी बड़ी या दर्दनाक घटना क्यों ना हो। वास्तव में ये विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा जनता के साथ रोजमर्रा की बदतमीजी, शोषण व घूसखोरी का नतीजा होता है। शोषित समाज मौके के तलाश में रहती है व कुछ ऐसा कर बैठती है, जिसको कभी जायज नहीं ठहराया जा सकता। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच समन्वय से ही ऐसे घटनाओं पर विराम लगाया जा सकता है। ताराबाड़ी थाना में हुई घटना से आम ग्रामीणों के बीच व्याप्त दहशत को खत्म करने की दिशा में अब कार्य करने की जरूरत है। पुलिस-पब्लिक के बीच दोस्ताना व्यवहार से ही ऐसा संभव है।