सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मिर्जाभाग इलाके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप और एक कार के साथ एक तस्कर दंपति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
गुप्त तहखाने में छिपाकर रखते थे कफ सिरप
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह दंपति लंबे समय से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी और बिक्री में संलिप्त था। इनकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई थी। गिरफ्तारी के बाद जब उनके घर की तलाशी ली गई, तो बीआर 10जे 5491 नंबर की एक कार के पार्किंग स्थल के नीचे एक तहखाना (हॉलनुमा गुप्त कक्ष) पाया गया, जिसमें बड़ी मात्रा में कफ सिरप का स्टॉक छिपाकर रखा गया था।
कार, ऑटो और बाइक से होती थी डिलीवरी
जानकारी के अनुसार, यह तस्कर दंपति ग्राहकों के ऑर्डर पर कार, ऑटो और मोटरसाइकिल के जरिए कफ सिरप की डिलीवरी करते थे। छापेमारी के दौरान उनके घर से एक ऑटो रिकवर किए जाने की भी पुष्टि हुई है। इसके अलावा, पुलिस को कई सूटकेस व अन्य संदिग्ध सामग्री भी बरामद हुई है।
कार्रवाई में एएसआई और पुलिस टीम शामिल
इस पूरे ऑपरेशन में एएसआई अंकुर और सदल बल की टीम सक्रिय रही। हालांकि, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में विस्तृत जानकारी और आगे की कार्रवाई को लेकर बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें वरीय अधिकारी प्रेस को संबोधित करेंगे।