• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द करने और छात्र दमन के खिलाफ भाकपा माले का आक्रोश।

सारस न्यूज़, अररिया।

भाकपा माले जिला कमिटी ने बीपीएससी 70वीं परीक्षा में कथित धांधली और पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों पर हुए पुलिसिया दमन के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। पार्टी ने परीक्षा को रद्द करने की मांग उठाई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव रामविलास यादव ने कहा कि एनडीए सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। न्याय की मांग कर रहे आंदोलनकारी छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करना लोकतंत्र पर सीधा हमला है, जो पूरे बिहार के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के दबाव में इस तरह की दमनकारी नीतियां अपना रहे हैं, जिसे भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगी।

रामविलास यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार खुद छात्र आंदोलन की बदौलत सत्ता में आए थे, लेकिन अब वह अपने अस्तित्व और मूल्यों को भूल चुके हैं। बिहार की जनता इस दमन का जवाब आगामी चुनावों में उन्हें सत्ता से बाहर करके देगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाकपा माले के नेता अजीत पासवान, मुस्ताकुर रहमान, जितेंद्र पासवान, इंद्रानंद पासवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *