सारस न्यूज, अररिया।
सीपीएम व सीपीआई के राज्यव्यापी आंदोलन बदलो सरकार, बचाओ बिहार के आह्वान पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के बस स्टैंड समीप एक सभा आयोजित की गई। सभा समापन के बाद रैली निकालकर एडीबी चौक से चांदनी चौक होते हुए जिला समाहरणालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन व निबंधन कार्यालय परिसर स्थित धरनास्थल पर धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन के बाद एक शिष्ट प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी अनिल कुमार से मिलकर उनके समक्ष मांग पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम में सीपीएम नेता हलीमा, नाहीदा, प्रवीणा, शंभू झा, विजय शर्मा, प्रमोद सिंह, राजु ऋषिदेव, मो जमाल, चंद्रशेखर पासवान, बिंदेश्वरी यादव, नुजहत बानो, फुल बानो, नगीना खातुन, मंजू देवी, पार्वती देवी, किरण देवी, वकिल यादव, शाहजहां, हफिज अंसारी, शहीद अंसारी, सीपीएम जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।