सारस न्यूज़, अररिया।
आवास कर्मियों से हथियार के बल पर लूट की घटना
भरगामा प्रखंड में हथियार दिखाकर आवास कर्मियों से लूटपाट की एक घटना सामने आई है। आवास सहायक ओमप्रकाश पंडित और रजनीश कुमार ने भरगामा थाना में आवेदन देकर बताया कि जब वे धनेश्वरी पंचायत से लौट रहे थे, तब चांदी घासी पुल से पहले तीन अपराधियों ने पल्सर बाइक पर सवार होकर उन्हें रोका। अपराधियों ने पिस्तौल और देसी कट्टा दिखाकर दोनों कर्मियों पर हमला किया, बट से मारते हुए और कनपटी पर पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी।
डर के मारे, दोनों कर्मियों ने अपने बैग, जिसमें आवश्यक दस्तावेज, मोबाइल फोन और 1500 रुपये नकद थे, अपराधियों के हवाले कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने बाइक को गड्ढे में गिरा दिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। चेहरे ढके होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी।
घटना उस समय हुई जब ओमप्रकाश पंडित (सोनापुर बाजार, वार्ड संख्या 8, थाना नरपतगंज) और रजनीश कुमार (लक्ष्मीपुर, थाना फुलकाहा, जिला अररिया) धनेश्वरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव से मिलकर वापस लौट रहे थे।
भरगामा थाना के थानाध्यक्ष और प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि इस संबंध में आवेदन प्राप्त हो चुका है, और मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।