• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले में बढ़ रहा साइबर क्राइम, फाइनेंस कर्मी बता 3160 रुपये का किया धोखेदारी।

सारस न्यूज़, अररिया।

31 मई को एटीएम में लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर 14 हजार की हुई धोखाधड़ी।

जिले में साइबर फ्रॉड की घटना से आये दिन लोग परेशान हो रहे हैं। जबकि जिला पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड से बचने के लिए तमाम सोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम भी चलाया जा रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक के सोशल साइट्स पर बचने के तरीके भी बताये जा रहे हैं। फिर भी लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस जा रहे हैं एवं अपनी गाढ़ी कमाई से कुछ ही देर में लूट जा रहे हैं। गत 31 मई को एडीबी चौक समीप स्थित एक एटीएम में राशि निकासी करने आने वाले उपभोक्ताओं का बार बार कार्ड फंस जा रहा था। इसी दौरान आये एक ग्राहक सोहागमाड़ो निवासी कमल कुमार साह का कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया। काफी जद्दोजहद करने के बावजूद एटीएम से कार्ड नहीं निकल सका। साइबर थाना जाने के बाद भी हल नहीं निकला। इसी दौरान एटीएम रूम के एक जगह हेल्पलाइन नंबर लिखा हुआ था। उसपर कॉल करने के बाद उधर से जानकारी दी गई। बाद में एटीएम के नंबर बॉक्स पर चार डिजिट का पिन नंबर डालने कहा गया एवं ग्राहक का 14 हजार 300 रुपये पीड़ित के एकाउंट से उड़ा लिए गये। सहायता नहीं मिलने पर पीड़ित अपने घर चला गया। इधर काली बाजार वार्ड संख्या 14 निवासी रंजन कुमार राय पिता प्रेम लाल मंडल ने साइबर थाना में एक आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी ने आशीर्वाद फाइनेंस लिमिटेड से कार्यवश लोन लिया था। जिसका किस्त जमा किया जा रहा है। इसी दौरान मंगलवार 11 जून की सुबह 07 बजकर 56 मिनट पर उसके मोबाइल पर 9241716825 से कॉल आया व उधर से खुद को फाइनेंस कर्मी बताकर पुराना एजेंट पप्पू के अवकाश पर होने के कारण कार्यालय नहीं आने का कारण बताया। उधर से कहा गया कि कार्यालय में हैं। आकर अपने किस्त राशि का भुगतान करें। किसी ओर जगह होने के कारण करीब 09 बजे उक्त फाइनेंस कर्मी के दिये गये स्कैनर पर 3160 रुपये की राशि का भुगतान कर दिया गया। थोड़ी देर फाइनेंस के एजेंट पप्पू का कॉल आया व किस्त राशि जमा करने को कहा गया। तब पीड़ित को सारी बात का खुलासा हुआ व साइबर ठगी हो जाने की उसे जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाना में आवेदन देकर सारी जानकारी पुलिस को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *