सारस न्यूज़, अररिया।
जिले में साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्तान ने सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव आकर आमजनों में जागरूकता अभियान चलाया. इस जागरूकता अभियान में उन्होंने आमजनों को साइबर ठगी से बचाव के उपाय बताये. उन्होंने बिजली बिल, मुफ्त बिजली व अन्य झूठे ऑफर के नाम पर की जा रही ऑनलाइन ठगी को लेकर विशेष चेतावनी दी. साइबर थानाध्यक्ष ने लाइव वीडियो माध्यम से बताया है कि साइबर अपराधी बिजली बिल न भरने की धमकी देकर फ्रॉड लिंक भेजते हैं अथवा लोगों को एप डाउनलोड कराने की कोशिश करते हैं. फिर लोगों की उनसे जानकारी लेकर बैंक खातों से रुपये उड़ा लेते हैं. साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने कहा कि भले ही साइबर अपराधी या आपके सोशल मीडिया से फ्रेंडलिस्ट में अंजान जुड़े लोग आपसे एक रुपये की भी मांग करते हैं तो कोई भी उन्हें पेमेंट रुपये नहीं भेजें. यह फर्जीवाड़ा है.
– अज्ञात कॉल, फर्जी कॉल, फ्री बिजली, केवाईसी अपडेट कॉलों से रहें सतर्क
डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्तान ने बताया कि अधिकतर ठग खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर लोगों से ओटीपी, बैंक डिटेल, यूपीआइ पिन व आधार नंबर मांगते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी सरकारी संस्था कॉल या मैसेज के जरिये इस तरह की जानकारी नहीं मांगती है. जितना आप इन जालसाजों से बातचीत करेंगे,
वे उतना ही आपको झांसे में लाने की कोशिश
करेंगे. सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है.
– संदिग्ध लिंक व कॉल से बचें
साइबर थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें, फर्जी कॉल्स से बातचीत न करें. कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल नजदीकी थाना पुलिस थाना या साइबर थाना से संपर्क करें. डिजिटल लेनदेन में सावधानी बरतने की उन्होंने सभी को सलाह दी है. सोशल मीडिया लाइव के दौरान साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने लोगों के सवालों के जवाब भी दिये. उन्होंने बताया कि सुरक्षित मोबाइल ऐप व वेबसाइट से ही डिजिटल लेनदेन करें. हर ट्रांजेक्शन के बाद बैंक मैसेज अलर्ट पर नजर रखें. उन्होंने व्हाट्सअप या वेबसाइट पर डॉट एपीके फाइल लिंक एंडॉयड मोबाइल में डाउनलोड करने से मनाही की है