सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में चल रहे 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का सातवां मैच डीसीए ग्रीन और इंडस स्पॉटिंग क्लब ए के बीच खेला गया। डीसीए ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। डीसीए ग्रीन के लिए गुलशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 रन बनाए, जबकि अक्षय ने 46 और अंकित ने 20 रनों का योगदान दिया। इंडस स्पॉटिंग क्लब ए की ओर से रविशंकर ने 3 विकेट, अरविंद ने 2 विकेट और विजय ने 1 विकेट हासिल किया।
जवाब में, इंडस स्पॉटिंग क्लब ए की टीम 28.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। उनकी ओर से तन्मय ने 38 रन, अरविंद ने 32 रन और एहतेशाम ने 14 रन बनाए। डीसीए ग्रीन की गेंदबाजी में अंकित कुमार ने 3 विकेट, अंकित सिंह ने 2 विकेट और संगम ने 1 विकेट चटकाए। इस मैच में डीसीए ग्रीन ने 41 रनों से जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए डीसीए ग्रीन के गुलशन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी अश्वनी कुमार और मनीष कुमार मन्नू ने निभाई। मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल, जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता और वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, शादाब शमीम, विवेक प्रकाश, सरवन और ग्राउंड्समैन राजेश सहित कई अन्य उपस्थित थे। बताया गया कि सोमवार को इंडस स्पॉटिंग क्लब बी और एफसीएए फारबिसगंज के बीच मैच खेला जाएगा।