Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का लिए गया निर्णय।

सारस न्यूज, अररिया।

नगर थाना परिसर में बुधवार को नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीओ अनिकेत कुमार, सीओ अजीत कुमार समेत अन्य अधिकारी एवं शोभा यात्रा समिति के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सभी ने मिलकर शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का संकल्प लिया। एसडीओ अनिकेत कुमार ने कहा कि अररिया में सभी समुदाय हमेशा से मिल-जुलकर त्योहार मनाते आए हैं, और यह गंगा-जमुनी तहजीब की पहचान है। उन्होंने अपील की कि रामनवमी को शांतिपूर्ण माहौल में मिलकर मनाएं।

बैठक में निर्णय लिया गया कि रामनवमी पूजा कमेटी किसी भी प्रकार के उत्तेजक गीत नहीं बजाएगी और डीजे के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। शोभा यात्रा के दौरान किसी भी तरह के हथियार लाने पर पाबंदी होगी। अगर क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या या अफवाह होती है तो तुरंत थाने को सूचित करें।

प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन से आग्रह किया गया है कि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट न करें, ताकि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। यदि कोई आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चैती नवरात्र को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन को जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक में उपस्थित लोगों ने मिलकर शोभा यात्रा का रूट चार्ट आपसी सहमति से तैयार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *