सारस न्यूज, अररिया।
प्रभारी जिला पदाधिकारी अररिया की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बाल संरक्षण तथा अनाथ एवं बेसहारा बच्चों हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित योजनाओं, बाल विवाह, बाल श्रम, RTE Act 2009, बाल संरक्षण में पुलिस की भूमिका, बाल मित्र थाना इत्यादि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा एवं समीक्षा की गई।
उक्त बैठक में सिविल सर्जन, डीएसपी मुख्यालय सह नोडल पदाधिकारी एसजेपीयू, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, मेंबर जेजेबी, मेंबर सीडब्ल्यूसी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ICDS, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती, समन्वयक तटवासी समाज न्यास एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मीगण उपस्थित थे।