सारस न्यूज, अररिया।
बनेगा स्वस्थ इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत प्लान इंटरनेशनल इंडिया द्वारा विगत 02 वर्षों से जिला अररिया के प्रारंभिक विद्यालयों में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बाल्यावस्था में बेहतर स्वच्छता ज्ञान व। उनके व्यवहार में आदर्श स्वच्छता व्यवहार का समावेश करना हैं। जिसके अनुक्रम में प्रति वर्ष 200 शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है। इसके बाद विद्यालयों में स्वच्छता सामग्री वितरण किया जाता रहा है। बीते 15 सप्ताह तक स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन प्रत्येक विद्यालय में की गई। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में विद्यार्थियों के बेहतर स्वच्छता ज्ञान के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 4000 प्रतिभागियों ने डिटोल हाइजीन ओलंपियाड 2.O परीक्षा में प्रतिभाग किया. जिसमें मध्य विद्यालय रहिका टोला दक्षिण अररिया से ऋषव कुमार वर्ग 03, कलावती कन्या मध्य विद्यालय रानीगंज से वैष्णवी कुमारी वर्ग 05 व प्राथमिक सह मध्य संस्कृत विद्यालय पलासी से रितु कुमारी वर्ग 08 ने सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. विजेता विद्यालयों से दुर्गानंद झा, शालिनी प्रिया, राम कुमार व अन्य प्रतिभागियों को समग्र शिक्षा के डीपीओ राशिद नवाज द्वारा सभी विजेता विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए प्रमाण पत्र व पुरुस्कार पुरस्कृत किया. इस कार्यक्रम के अवसर पर डिटोल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया के जिला लीड विकास बाजपेई, नरेश साह व समग्र शिक्षा परियोजना के अधिकारी व कर्मचारियों मौजूद थे.