पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने अररिया मुख्यालय पहुंचकर सदर एसडीपीओ कार्यालय का रूटीन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह भी मौजूद रहे। डीआईजी ने करीब एक घंटे तक कार्यालय का जायजा लिया और अररिया सदर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।
अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अभिलेखों के सही ढंग से रखरखाव और समय पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा कर उनके त्वरित निष्पादन पर जोर दिया।
केस की जांच और निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कनीय पदाधिकारियों को अनुशासित रखने की हिदायत दी।
अनुसंधानकर्ताओं को केस डायरी लिखने में गंभीरता बरतने को कहा ताकि वादी को शीघ्र न्याय मिल सके।
इसके बाद महिला थाना, एससी-एसटी थाना परिसर और जिला नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया।
सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा उपाय
डीआईजी ने जिला मुख्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के नियंत्रण कक्ष हॉल और वहां स्थापित किए जा रहे उपकरणों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की प्रभावी निगरानी से अपराध और यातायात नियंत्रण में सहायता मिलेगी।
साथ ही सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण के विशेष सुझाव देते हुए कहा कि जिले में तेज गश्ती सुनिश्चित की जाए और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा जाए।
डीआईजी ने एसपी अंजनी कुमार से भी अपराध नियंत्रण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं और पुलिस प्रशासन को सजग एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
मौके पर एसपी अंजनी कुमार, सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, सार्जेंट मेजर सतीश कुमार सिंह, अररिया सर्किल इंस्पेक्टर जहांगीर आलम खां, फारबिसगंज सर्किल इंस्पेक्टर महादेव कामत, रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार रंजन, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एससी-एसटी थानाध्यक्ष पवन पासवान, रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, पलासी थानाध्यक्ष पुनि मिथलेश कुमार, साइबर थाना के अधिकारी नितेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
सारस न्यूज़, अररिया।
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने अररिया मुख्यालय पहुंचकर सदर एसडीपीओ कार्यालय का रूटीन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह भी मौजूद रहे। डीआईजी ने करीब एक घंटे तक कार्यालय का जायजा लिया और अररिया सदर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।
अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अभिलेखों के सही ढंग से रखरखाव और समय पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा कर उनके त्वरित निष्पादन पर जोर दिया।
केस की जांच और निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कनीय पदाधिकारियों को अनुशासित रखने की हिदायत दी।
अनुसंधानकर्ताओं को केस डायरी लिखने में गंभीरता बरतने को कहा ताकि वादी को शीघ्र न्याय मिल सके।
इसके बाद महिला थाना, एससी-एसटी थाना परिसर और जिला नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया।
सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा उपाय
डीआईजी ने जिला मुख्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के नियंत्रण कक्ष हॉल और वहां स्थापित किए जा रहे उपकरणों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की प्रभावी निगरानी से अपराध और यातायात नियंत्रण में सहायता मिलेगी।
साथ ही सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण के विशेष सुझाव देते हुए कहा कि जिले में तेज गश्ती सुनिश्चित की जाए और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा जाए।
डीआईजी ने एसपी अंजनी कुमार से भी अपराध नियंत्रण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं और पुलिस प्रशासन को सजग एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
मौके पर एसपी अंजनी कुमार, सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, सार्जेंट मेजर सतीश कुमार सिंह, अररिया सर्किल इंस्पेक्टर जहांगीर आलम खां, फारबिसगंज सर्किल इंस्पेक्टर महादेव कामत, रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार रंजन, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एससी-एसटी थानाध्यक्ष पवन पासवान, रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, पलासी थानाध्यक्ष पुनि मिथलेश कुमार, साइबर थाना के अधिकारी नितेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply