सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया: सीमांचल के लोगों के लिए लंबी दूरी की यात्रा अब और आसान होने वाली है। वर्षों से लंबित मांग आखिरकार पूरी हो गई है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि भारतीय रेल जल्द ही जोगबनी से तमिलनाडु के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है। इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वयं फोन कर उन्हें इसकी सूचना दी।
सांसद ने बताया कि जोगबनी-तमिलनाडु ट्रेन सेवा शुरू होने से अररिया सहित पूरे सीमांचल के उन हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी, जो रोजगार या अन्य कारणों से दक्षिण भारत तक का सफर करने को विवश होते हैं। अब उन्हें पटना या अन्य बड़े स्टेशन जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
सांसद ने यह भी बताया कि इस ट्रेन के साथ अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का शुभारंभ भी शीघ्र किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस योजना की शुरुआत संभावित है। इस नई रेललाइन के शुरू होने से सीमावर्ती इलाकों में परिवहन के नए अवसर भी बढ़ेंगे।
सांसद ने कहा, “यह सीमांचल के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिनके सहयोग से यह सपना साकार हो सका।”
उल्लेखनीय है कि जोगबनी रेलवे स्टेशन बिहार-नेपाल सीमा पर स्थित महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां से सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने पर अररिया, किशनगंज, कटिहार, सुपौल और मधेपुरा जिलों के यात्रियों को सीधे दक्षिण भारत तक पहुंचने की बड़ी सुविधा होगी।
सांसद ने कहा कि अररिया को रेलवे के हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कई योजनाएं प्रस्तावित हैं और आने वाले समय में और नई ट्रेनें व विकास कार्य जिले को मिलने वाले हैं।