Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अनुसूचित जाति-जनजाति शिविरों के त्वरित निष्पादन एवं योजनाओं की प्रगति को लेकर समाहरणालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में सोमवारीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, त्वरित निष्पादन एवं सतत अनुश्रवण को सुनिश्चित करना था।

बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण भौतिक रूप से उपस्थित रहे, जबकि अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

प्रमुख निर्देश और समीक्षा बिंदु
जिलाधिकारी ने बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति, योजनाओं के लक्ष्यानुरूप निष्पादन और लंबित मामलों की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति विशेष विकास शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन शीघ्रता से किया जाए। सभी पदाधिकारियों को जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

न्यायालयीय मामलों और प्रमुख योजनाओं पर फोकस
सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एपीए सहित अन्य लंबित न्यायालयीय मामलों एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत सर्वेक्षण और स्वीकृत लाभुकों के आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं, मनरेगा के तहत खेल मैदान जैसे खेल संरचना विकास की योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में निष्पादित करने पर बल दिया गया।

विभागीय समीक्षा और अन्य निर्देश
बैठक में निम्नलिखित विषयों पर भी विस्तार से चर्चा एवं समीक्षा की गई:

  • न्यायालयों में लंबित उत्पाद अधिहरण वादों की अद्यतन स्थिति
  • शराब विनिष्टकरण की प्रगति
  • भूमि अधिग्रहण मामलों में मुआवजा भुगतान की स्थिति
  • शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति
  • धान अधिप्राप्ति एवं सीएमआर आपूर्ति
  • दिव्यांग बच्चों के लिए पहचान शिविरों की योजना
  • पीएचईडी, पंचायती राज, भू-समाधान, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से संबंधित लंबित आवेदनों की स्थिति
  • ग्रामीण कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण एवं जिला उद्योग केंद्र की योजनाओं की प्रगति

उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, वरीय उप समाहर्ता सहित अन्य सभी जिला स्तरीय तकनीकी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *