• Sat. Dec 27th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला मुख्यालय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4.3 लाख नगद राशि सहित 09 लाख रुपए मूल्य के स्मैक के साथ 04 कारोबारी गिरफ्तार।

सारस न्यूज, अररिया।

जानकारी देते एसपी अमित रंजन व मौजूद अन्य अधिकारी के साथ गिरफ्तार स्मैक कारोबारी।

जिला मुख्यालय पुलिस को बीते रविवार स्मैक की बरामदगी में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इससे पहले 01 अक्टूबर व 06 दिसंबर 2023 को स्मैक के साथ लाखों रुपए की बरामदगी नगर थाना पुलिस द्वारा किया गया था।

इस कामयाबी पर एसपी अमित रंजन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि बीते 17 मार्च को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनके द्वारा एसडीपीओ सह एएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में परि पुलिस उपाधीक्षक संतोष पोद्दार, आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार व डीआईयू टीम अररिया द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर रजोखर वार्ड संख्या 05 स्थित सोहराब उर्फ छोटु अंसारी पिता रूस्तम अंसारी के घर से 04 लाख 03 हजार 390 रुपए नगद राशि व 09 लाख रुपए अनुमानित मूल्य का 60 ग्राम स्मैक, 03 मोबाइल के साथ कुल 04 स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद आरएस थाना में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी कांड संख्या 12/24 दर्ज किया गया है। एसपी ने गिरफ्तार स्मैक कारोबारी की जानकारी देते हुए बताया कि कारोबारियों में आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत रजोखर वार्ड संख्या 05 निवासी सोहराब उर्फ छोटु पिता रूस्तम अंसारी, रजोखर ईदगाह टोला वार्ड संख्या 05 मो नूर हसन पिता नवी हसन, चकरदह वार्ड संख्या 08 निवासी मो मखतुर पिता उमर सहित रजोखर वार्ड संख्या 05 निवासी 55 वर्षीय रंजीना खातून पिता हजाम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें गिरफ्तार अपराधी सोहराब उर्फ छोटु का अररिया थाना कांड संख्या 968/23 एनडीपीएस एक्ट, आरएस थाना कांड संख्या 76/21, 193/19, 359/19, 122/20, 150/19, 824/18 तो रंजीना खातुन का आरएस थाना कांड संख्या 824/18 में अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार सभी अपराधियों सह स्मैक कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस गिरफ्तारी व छापेमारी टीम में एएसपी सही एसडीपीओ रामपुकार सिंह, परि पुलिस उपाधीक्षक संतोष पोद्दार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, डीआइयू शाखा के प्रभारी पुनि अजीत चौधरी, आरएस थानाध्यक्ष सह पुअनि राकेश कुमार, नगर थाना की पुअनि शिल्पा कुमार, परि पुअनि अराधना कुमारी, परि पुअनि सिमरन दरखशा, आरएस थाना की परि पुअनि पूजा कुमारी सहित डीआईयू टीम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *