प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग एवं जिला नियोजनालय, अररिया के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।
इस मेले का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक, एवं जिला नियोजन पदाधिकारी मो. आकिफ वक्कास द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
नियोजन मेले की मुख्य विशेषताएँ:
- 17 निजी कंपनियों एवं 09 विभागीय स्टॉल लगाए गए।
- विभिन्न पदों के लिए कुल 764 बायोडाटा प्राप्त हुए।
- 303 आवेदकों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
- विभागीय स्टॉलों द्वारा 360 आवेदकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।


विशेष सम्मान और पहल:
- जिला पदाधिकारी द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) से प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
- “KYP निबंध प्रतियोगिता” के प्रथम विजेता को सम्मानित किया गया।
इस मेले के सफल आयोजन में जिला कौशल प्रबंधक रविशंकर कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ संतोष कुमार नोनियां एवं जिला नियोजनालय, अररिया के समस्त कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रबंधक डीआरसीसी अररिया समेत बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया।



