• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सरकारी योजनाओं के त्वरित और प्रभावी कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिला पदाधिकारी अररिया, अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागार में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनके सतत् अनुश्रवण हेतु सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सोमवारिय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अररिया, अंजनी कुमार भी उपस्थित थे। वहीं अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय से बैठक में जुड़े रहे। बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को विभागीय कार्य योजना अनुरूप ससमय कार्यों के निष्पादन हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला विधि शाखा अंतर्गत सभी संबंधित पदाधिकारियों को लंबित सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी/एपीए सहित माननीय उच्च न्यायालय में पारित आदेशों के अनुपालन को गंभीरता से लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नीलाम पत्र वाद की भी समीक्षा की गई।

बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तहत डब्ल्यूपीयू निर्माण की स्थिति, पंचायतों में कचरा संग्रहण की स्थिति, मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित किए जा रहे खेल मैदान निर्माण की स्थिति, राजस्व विभाग अंतर्गत विभिन्न विभागों के भूमि से संबंधित अधियाचनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार, बैठक में शिक्षा विभाग अंतर्गत समग्र शिक्षा के विभिन्न तकनीकी कार्यों की स्थिति, एलएईओ अंतर्गत मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण, कब्रिस्तान घेराबंदी, मंदिर घेराबंदी योजना, महादलित विकास मिशन, बिहार शिक्षा परियोजना (रसोईघर का जीर्णोद्धार कार्य), सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी अपूर्ण कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में मत्स्य, आईपीआरडी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, आपूर्ति, पथ निर्माण, सहकारिता, विद्युत, परिवहन, अल्पसंख्यक कल्याण, डीआरसीसी, पशुपालन सहित अन्य विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

इस मौके पर सिविल सर्जन अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी अररिया सहित सभी संबंधित वरीय उप समाहर्ता, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, एवं तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *