Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इंडो नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ एवं विकसित करने को लेकर डीएम द्वारा जिलास्तरीय सुरक्षा व अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ एवं विकसित करने हेतु जिला पदाधाकारी इनायत खान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सुरक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया और फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया और फारबिसगंज, पुलिस उपाधीक्षक (मु0) अररिया, पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा कटिहार, सिविल सर्जन अररिया, उत्पाद अधीक्षक अररिया, विशेष कार्य पदाधिकारी अररिया उपस्थित थे। इस बैठक में गृह विभाग बिहार द्वारा दिये गये निदेश के आालेक में एजेंडा वार समीक्षा की गई। उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों से अद्यतन स्थिति की जानकारी, उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में निदेशित किया गया कि अररिया जिला का लगभग 104 कि0मि0 भारत-नेपाल सीमा पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी नेपाल के समकक्ष पदाधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठक करें। नो-मेन्स लैण्ड की अतिक्रमण की समस्या को लेकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। विशेष शाखा के पदाधिकारी को सीमावर्ती क्षेत्रों में आ-सूचना का संकलन का कार्य करने का निर्देश दिया गया। संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना के द्वारा समय-समय पर थाना स्तर पर भी बैठक कराने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सीमावर्ती जिलों में मोबाईल नेटवर्क की समस्या, शेडो जोन ऐरिया की पहचान कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सीमा क्षेत्र के आस-पास शराब तस्करी को रोकने हेतु उत्पाद विभाग को पुलिस प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाने तथा इसी प्रकार थाना स्तर से भी सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के माध्यम से निगरानी रखने को कहा गया। सिविल सर्जन अररिया को सीमावर्ती क्षेत्रों में अवस्थित दुकानों का औचक जाँच कराने को कहा गया, ताकि किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं का अवैध भंडारण और व्यापार के विरुद्ध शक्त कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *