सारस न्यूज़, अररिया।
जिला पदाधिकारी अररिया, अनिल कुमार, और पुलिस अधीक्षक अररिया, अमित रंजन द्वारा संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में छठ की पूर्व तैयारी को लेकर सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे। नगर परिषद अररिया क्षेत्र अंतर्गत त्रिसुलिया घाट नदी और बस स्टैंड स्थित नहर छठ घाट का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने महापर्व छठ की तैयारी के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित गहरे घाटों पर बैरिकेडिंग कराई जाए, छठव्रतियों के आने-जाने के रास्ते को दुरुस्त किया जाए, और घाट पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण किया जाए। इसके अतिरिक्त, घाटों की साफ-सफाई, चुने और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ समुचित रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अररिया, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया और संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
