Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी ने किया गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण, 29.94 क्विंटल/हेक्टेयर उपज का आकलन।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया: जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने आज अररिया सदर प्रखंड के पंचायत रामपुर कोदरकट्टी स्थित राजस्व ग्राम रामपुर कोदरकट्टी में किसान अतिकूर रहमान के खेत में रबी गेहूं फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान 10×5 मीटर क्षेत्र में गेहूं की कटनी की गई, जिसमें कुल 14.970 किलोग्राम अनाज प्राप्त हुआ। इस आधार पर फसल की औसत उपज दर 29.94 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आंकी गई। यह प्रयोग फसल उत्पादन के वास्तविक आँकलन हेतु किया गया, जिससे कृषि नीति निर्माण एवं योजनाओं में सटीकता लाई जा सके।

जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के प्रत्येक पंचायत में ऐसे 5 फसल कटनी प्रयोग किए जा रहे हैं। इन पांचों प्रयोगों के औसत के आधार पर संबंधित पंचायत की गेहूं उपज दर निर्धारित की जाएगी।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीकांत पासवान, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी प्रवीण कुमार दास, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेंद्र राम, कृषि समन्वयक श्री हेमंत कुमार, किसान सलाहकार-सह-प्राथमिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह, कृषक अतिकूर रहमान सहित स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।

यह निरीक्षण कृषि उत्पादन में पारदर्शिता और तकनीकी सटीकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे किसानों को वास्तविक उत्पादन आँकड़ों का लाभ मिल सकेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *