• Wed. Dec 31st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कड़ाके की ठंड में जिलाधिकारी का मानवीय कदम, देर रात अलाव व्यवस्था का किया निरीक्षण।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अररिया के जिलाधिकारी श्री विनोद दूहन ने मंगलवार की देर रात अररिया एवं फारबिसगंज अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर अलाव व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी स्वयं सड़कों पर निकलकर प्रमुख चौक-चौराहों पर पहुंचे और वहां जल रहे अलाव की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फारबिसगंज पटेल चौक, फारबिसगंज जंक्शन, पोस्ट ऑफिस चौक, बस स्टैंड रोड के अलावा अररिया अनुमंडल अंतर्गत बस स्टैंड, सदर अस्पताल रोड सहित कई स्थानों का भ्रमण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों और राहगीरों से बातचीत कर अलाव जलने की नियमितता और व्यवस्था की जानकारी ली, जो संतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी की इस संवेदनशील पहल से ठंड से प्रभावित जरूरतमंदों के बीच राहत और विश्वास का माहौल देखने को मिला।

जिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने नगर परिषद और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि रात के समय भी प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा बेसहारा और जरूरतमंद लोगों पर लगातार नजर रखी जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ठंड के पूरे मौसम के दौरान अलाव जलाने, कंबल वितरण सहित सभी राहत कार्य निरंतर जारी रहेंगे, ताकि जिले का कोई भी व्यक्ति ठंड की चपेट में न आए। जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा लगातार जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *