सारस न्यूज़, अररिया।
छठ पूजा आयोजन के मद्देनजर जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार ने आज जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में स्थित छठ घाटों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सूर्योपासना के इस महापर्व पर छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को गहरे घाटों की बैरिकेडिंग कराने, छठ व्रतियों के लिए घाट पर चेंजिंग रूम का निर्माण कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त घाटों पर समय पर रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।