• Mon. Dec 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोहर्रम पर्व को लेकर जिला पुलिस सतर्क।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिले में विभिन्न थानों में हुई शांति समिति की बैठक, अफवाहों से बचने की अपील।

नगर थाना में मौजूद उप मुख्य पार्षद, जनप्रतिनिधि और थानाध्यक्ष।

नगर थाना परिसर में आगामी मोहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक शुरू की गई। वहीं जनप्रतिनिधियों में अररिया नप के उप मुख्य पार्षद सहित कई पंचायत के मुखिया, सरपंच और नगर पर्षद सहित गणमान्य एवं युवा लोग उपस्थित रहे। नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह से बचें। जुलूस में कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में नहीं रहेंगे। दूसरों की भावना को आहत करने से बचें। कोई भी व्यक्ति ऐसा काम नहीं करें। जिससे दूसरे की भावना को कोई आहत हो। दो दिनों के भीतर लाइसेंस के कागजात जमा कर दें। उपस्थित सभी लोगों ने भी अपने विचार रखे। बताया गया कि मोहर्रम पर्व में अपने-अपने रूट चार्ट के मुताबिक ही निकालने की इजाजत है। मोहर्रम में किसी भी शर्त पर डीजे नहीं बजेगा। जहां मुहर्रम मनाया जायेगा वहां पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जायेंगें। कमेटी के लोगों पर इसकी जवाबदेही होगी कि कहीं कोई झंझट न हो। मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है और त्योहार के दिन उनकी मुस्तैदी हर जगह बनी रहेगी।

सभी कमेटी और अखाड़ों को लाइसेंस लेना जरूरी।

बैठक में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी कमेटी और अखाड़ों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाइसेंस में रूट एवं समय लिखा होना जरूरी है। मोहर्रम के दिन उस रूट चार्ट एवं समय में कोई तब्दीली नहीं होगी। मोहर्रम पर्व में अशांति फैलानेवाले की खैर नहीं है। सभी चौक-चौराहों पर असमाजिक तत्वों के हर गतिविधियों पर तीसरी आंख से भी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की कड़ी निगरानी होगी। सोशल नेटवर्क पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। बैठक में मौजूद सभी लोगों से मुहर्रम त्योहार पर शांति एवं सौहार्द की अपील की। मौके पर अररिया नप के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, सरपंच प्रतिनिधि वाजुद्दीन, कमाले हक, जकी, रंजीत पासवान, बाबु सहित दर्जनों लोग एवं नगर थाना पुलिस मौजूद थे।

ये हैं पुलिस के निर्देश

ताजिया जुलूस के लिए सभी अखाड़ा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य

रिन्यूवल नहीं कराने पर लाइसेंस हो जायेगा रद्द

अखाड़ा कमेटी के सदस्यों का आधार एवं मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण देना जरूरी

जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गाना और डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी

जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग करानी है आवश्यक

धार्मिक स्थानों और अस्पताल के सामने जुलूस नहीं रुकेगा

निर्धारित रूट का पालन अवश्य करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *