सारस न्यूज़, अररिया।
जिला पदाधिकारी, अररिया, अनिल कुमार के निर्देशानुसार जीरा देवी शीतल शाह कॉलेज, फारबिसगंज में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, अररिया द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से एक काउंसलिंग कैंप आयोजित किया गया। इस शिविर में कॉलेज की लगभग 300 नामांकित छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। केंद्र के प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने सभी छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना, और कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्राओं को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

अधिकांश छात्राओं ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने में रुचि दिखाई। उन्हें वांछित दस्तावेजों के साथ डीआरसीसी, अररिया में निबंधन कराने का निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।