सारस न्यूज, अररिया।
पुलिस अधीक्षक अररिया, अमित रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा और समीक्षा की गई, जिनमें हेलमेट चेकिंग, हिट एंड रन तथा नन हिट एंड रन से जुड़ी सड़क दुर्घटनाओं में मुआवजा स्थिति, ओवरस्पीडिंग, ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन के लिए मार्ग निर्धारण, बस पड़ाव निर्माण की प्रगति, eDAR/iRAD एंट्री स्थिति, शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात जाम की समस्या, ब्लैक स्पॉट की पहचान और सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन जैसे विषय शामिल थे। बैठक से पूर्व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्षों को पुलिस अधीक्षक ने गढ़ीमाई मेले के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

जिला परिवहन पदाधिकारी, सुशील कुमार ने सड़क सुरक्षा समिति से जुड़े एजेंडे पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को प्रत्येक सप्ताह एक विशेष दिन वाहन जांच अभियान चलाने और हेलमेट चेकिंग को अनिवार्य बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियों व कर्मियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के अनिवार्य उपयोग का निर्देश दिया और आम जनता से भी हेलमेट का उपयोग करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को चिन्हित ब्लैक स्पॉट को बंद कराने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। हिट एंड रन और नन हिट एंड रन से जुड़ी दुर्घटनाओं में मुआवजा संबंधी कार्रवाई को नियमों के अनुसार सुनिश्चित करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एनएचआई के अधिकारी, और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।