Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्यमंत्री योजनाओं के कार्यान्वयन पर जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

नीतीश मिश्रा, माननीय मंत्री, उद्योग एवं पर्यटन विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, अररिया जिला की अध्यक्षता में आज आत्मन सभागार में जिला संचालन समिति (मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना एवं अन्य योजनाओं) की चयन संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी अररिया, अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अररिया, अमित रंजन, माननीय विधायक, जिला अररिया, सहित संबंधित प्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

सर्वप्रथम माननीय मंत्री महोदय को समाहरणालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत जिला संचालन समिति, अररिया की बैठक में माननीय मंत्री महोदय का जिलाधिकारी द्वारा बुके एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।

बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के सफल एवं त्वरित कार्यान्वयन हेतु योजनाओं की प्राथमिकता निर्धारित कर कार्य करना सुनिश्चित करें। सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में योजनाओं की पुनरावृत्ति न हो। यह भी निर्देश दिया गया कि योजनाओं की प्राथमिकता माननीय सदस्यों की सहमति से शीघ्र प्राप्त करें। बैठक में नरपतगंज क्षेत्र से संबंधित एक नाला निर्माण को प्राथमिकता सूची में शामिल किए जाने की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा दी गई।

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना (संचालन समिति) की समीक्षा में सभी माननीय सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित सेतु निर्माण हेतु वरीयता क्रम में सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। इससे पूर्व, बैठक में पीपीटी के माध्यम से सभी संबंधित माननीय सदस्यों द्वारा प्राप्त योजनाओं की सूची को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैठक को जिलाधिकारी एवं उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी संबोधित किया गया।

इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद/नगर पंचायत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *