• Mon. Dec 29th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला टास्क फोर्स की बैठक: कृषि, आपूर्ति, उद्योग और धान अधिप्राप्ति पर गहन समीक्षा।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिला पदाधिकारी अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में कृषि, आपूर्ति, उद्योग एवं धान अधिप्राप्ति के विषय पर जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के विभागीय लक्ष्यों और अद्यतन उपलब्धियों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य रूप से कृषि विभाग के अंतर्गत फसल क्षति, डिजिटल क्रॉप सर्वे, उर्वरक की उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सूक्ष्म सिंचाई और बागवानी, मिट्टी जांच, लघु सिंचाई आदि विषयों की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कृषि से संबंधित योजनाओं को समय पर किसानों तक पहुँचाया जाए और उर्वरक निगरानी समिति के कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भौतिक सत्यापन के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने और 100% ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

धान अधिप्राप्ति पर चर्चा के दौरान, जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत धान अधिप्राप्ति की समय-सारणी निर्धारित कर दी गई है, जिसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में खाद्यान्न का उठाव और वितरण, डोर स्टेप डिलीवरी, राशन कार्ड, निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पेट्रोल पंप एनओसी, आधार सीडिंग आदि की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों को जन वितरण प्रणाली से शत-प्रतिशत ई-केवाईसी के माध्यम से लाभ दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही जन वितरण प्रणाली की दुकानों का संचालन निर्धारित समय पर हो और संबंधित पदाधिकारी नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करें।

उद्योग टास्क फोर्स की बैठक में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला एवं युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना के 2024-25 लक्ष्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रथम और द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुकों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें जल्द से जल्द अगली किस्त का भुगतान किया जाए। बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर इन योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।

इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, वरीय उप समाहर्ता अररिया, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रभारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, मार्केटिंग ऑफिसर, और सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *