Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बाढ़ से पहले तैयारियों का जायजा लेने पिपरा व अन्य घाटों पर पहुंचे डीएम, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिले में संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने शुक्रवार को फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूर्वी क्षेत्र से बहने वाली परमान नदी के किनारे स्थित पिपरा, कुशमाहा, उसरी घाट, बघुआ समेत कई संवेदनशील तटबंधों और घाटों का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बाढ़ सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि तटबंधों की मजबूती और कमज़ोर हिस्सों की मरम्मत कार्य में तेजी लाई जाए ताकि बाढ़ के समय किसी प्रकार की अनहोनी न हो।

इस मौके पर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अमित कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर, बीडीओ संजय कुमार, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद समेत ग्रामीण कार्य विभाग और अन्य विभागों के जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और बाढ़ की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को भी तटबंधों पर नजर बनाए रखने और किसी भी असामान्य स्थिति की सूचना तत्काल प्रशासन को देने की अपील की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *