श्वान गुड्डी ने लगभग 09 वर्ष तक एसएसबी में रहकर की देश की सेवा फोटो: श्वान गुड्डी के सेवानिवृति कार्यक्रम में मौजूद एसएसबी 52वीं के अधिकारी, पहनाया पुष्पमाला प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय स्थित 52 वीं वाहिनी एसएसबी अररिया के श्वान गुड्डी को द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार पठानिया की अध्यक्षता में सेवानिवृत किया गया. इसके बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि श्वान गुड्डी लेब्राडोर प्रजाति की है. जो विस्फोटक पदार्थों की खोज करने में निपुण है. अपने सेवाकाल के दौरान श्वान गुड्डी ने वीवीआइपी ड्यूटी, सुरक्षा ड्यूटी, रैली जांच ड्यूटी आदि में अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निर्वहन किया है. श्वान गुड्डी का जन्म 10 जनवरी 2015 को ब्रीडिंग सेंटर गोरखपुर में हुआ व विस्फोटक पदार्थों की खोज करने में 06 माह का प्रशिक्षण राजस्थान स्थित अलवर जिला के ट्रेनिंग व ब्रीडिंग सेंटर डेरा से प्राप्त किया. प्रशिक्षण के बाद श्वान गुड्डी को 22 वीं वाहिनी एसएसबी सोनपुर असम में तैनात किया गया. इसके बाद जून 2017 से जून 2023 तक 22 वीं वाहिनी महाराजगंज के मुख्य मार्ग सोनौली में तैनात किया गया. पुनः 06 जुलाई 2023 को स्थानांतरण होकर 52 वीं वाहिनी एसएसबी अररिया में तैनात किया गया. श्वान गुड्डी ने लगभग 09 वर्ष तक एसएसबी में रहकर देश की सेवा की व अधिक उम्र होने के कारण बुधवार 17 जनवरी 2024 को वाहिनी मुख्यालय अररिया से सेवानिवृत किया गया है. सेवानिवृति के पश्चात श्वान गुड्डी को मुआ सुधांशू चतुर्वेदी को दान में दिया गया. मौके पर इस सेवानिवृति कार्यक्रम में उप कमांडेंट पी नुपाजाओ सिंह व आनंद प्रकाश यादव मुआ अनिल कुमार, आ महेंद्र बोरो सहित अन्य एसएसबी जवान मौजूद थे.
सारस न्यूज ,अररिया
श्वान गुड्डी ने लगभग 09 वर्ष तक एसएसबी में रहकर की देश की सेवा फोटो: श्वान गुड्डी के सेवानिवृति कार्यक्रम में मौजूद एसएसबी 52वीं के अधिकारी, पहनाया पुष्पमाला प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय स्थित 52 वीं वाहिनी एसएसबी अररिया के श्वान गुड्डी को द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार पठानिया की अध्यक्षता में सेवानिवृत किया गया. इसके बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि श्वान गुड्डी लेब्राडोर प्रजाति की है. जो विस्फोटक पदार्थों की खोज करने में निपुण है. अपने सेवाकाल के दौरान श्वान गुड्डी ने वीवीआइपी ड्यूटी, सुरक्षा ड्यूटी, रैली जांच ड्यूटी आदि में अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निर्वहन किया है. श्वान गुड्डी का जन्म 10 जनवरी 2015 को ब्रीडिंग सेंटर गोरखपुर में हुआ व विस्फोटक पदार्थों की खोज करने में 06 माह का प्रशिक्षण राजस्थान स्थित अलवर जिला के ट्रेनिंग व ब्रीडिंग सेंटर डेरा से प्राप्त किया. प्रशिक्षण के बाद श्वान गुड्डी को 22 वीं वाहिनी एसएसबी सोनपुर असम में तैनात किया गया. इसके बाद जून 2017 से जून 2023 तक 22 वीं वाहिनी महाराजगंज के मुख्य मार्ग सोनौली में तैनात किया गया. पुनः 06 जुलाई 2023 को स्थानांतरण होकर 52 वीं वाहिनी एसएसबी अररिया में तैनात किया गया. श्वान गुड्डी ने लगभग 09 वर्ष तक एसएसबी में रहकर देश की सेवा की व अधिक उम्र होने के कारण बुधवार 17 जनवरी 2024 को वाहिनी मुख्यालय अररिया से सेवानिवृत किया गया है. सेवानिवृति के पश्चात श्वान गुड्डी को मुआ सुधांशू चतुर्वेदी को दान में दिया गया. मौके पर इस सेवानिवृति कार्यक्रम में उप कमांडेंट पी नुपाजाओ सिंह व आनंद प्रकाश यादव मुआ अनिल कुमार, आ महेंद्र बोरो सहित अन्य एसएसबी जवान मौजूद थे.
Leave a Reply