• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीमांचल एक्सप्रेस में भीड़ और बंद दरवाजों के कारण दर्जनों यात्री ट्रेन से वंचित, हंगामा।

सारस न्यूज़, अररिया।

आरक्षित टिकट वाले यात्री टिकट वापसी को लेकर परेशान
कुंभ स्नान और ट्रेन में अप्रत्याशित भीड़ से मचा हंगामा

सोमवार रात फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा हो गया जब जोगबनी से आनंद विहार (दिल्ली) जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12487) के मुख्य दरवाजे बंद होने और अत्यधिक भीड़ के कारण दर्जनों यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पाए।

कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों ने आरोप लगाया कि ट्रेन के डिब्बों के दरवाजे लॉक थे, जिससे वे ट्रेन में नहीं चढ़ सके। आरपीएफ प्रभारी सअनि उमेश प्रसाद सिंह और आरपीएफ जवान अबुल हसन ने कई डिब्बों के दरवाजे खुलवाए, लेकिन इसके बावजूद भी कई यात्री ट्रेन पकड़ने में असफल रहे।

आक्रोशित यात्रियों का हंगामा

ट्रेन छूटने के बाद यात्री प्लेटफॉर्म पर हंगामा करने लगे। यात्रियों में सुपौल निवासी राम विवेक सिंह, कंचन देवी, वंदना देवी, मुन्नी देवी, जमार्दन झा, विनीता कुमारी, कल्याणी देवी और रामनंद मिश्रा ने बताया कि उन्होंने प्रयागराज जाने के लिए एस-1 कोच में टिकट लिया था। भीड़ और गेट बंद होने के कारण वे ट्रेन में नहीं चढ़ पाए।

वहीं, फारबिसगंज निवासी नवेद और वसी अहमद ने कहा कि उन्हें दिल्ली से कुवैत जाना था, लेकिन ट्रेन छूटने के कारण उनकी यात्रा प्रभावित हो गई।

टिकट वापसी को लेकर परेशानी

ट्रेन छूटने के बाद करीब 37 अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों ने टिकट बुकिंग काउंटर पर अपने टिकट कैंसिल कराए। वहीं, आरक्षित टिकट वाले 10-15 यात्री टीडीआर (Ticket Deposit Receipt) के माध्यम से टिकट वापसी की प्रक्रिया में जुटे रहे।

स्टेशन प्रबंधन का बयान

स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ और दरवाजे बंद होने के कारण कुछ यात्रियों की ट्रेन छूट गई। स्थिति की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को ऑनलाइन टिकट वापसी के लिए 139 पर लॉग इन करने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *