Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शिक्षाविद ने मुख्य पार्षद को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए नए शिक्षा नीति पर की चर्चा।

सारस न्यूज, अररिया।

मुख्य पार्षद को स्मृति चिन्ह भेंट करते भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष।

भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ मुकेश कुमार सिन्हा व ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया कुमार मिश्रा ने अररिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र से शिष्टाचार्य मुलाकात किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मुलाकात में डॉ मुकेश कुमार सिंह व कन्हैया कुमार मिश्रा ने केंद्र सरकार द्वारा लागू नए शिक्षा नीति के तहत 5+3+3+4 पर चर्चा की। वहीं डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि नए शिक्षा नीति के तहत समाज के हर एक वर्ग को जागरूक होने की अतिआवश्यकता है। ताकि उसका हर एक गरीब परिवार को लाभ मिल सके व नए शिक्षा नीति को धरातल तक उतारने व लोगों को अवगत कराने के लिए विशेष चर्चा हुई। ताकि पूरा समाज नए शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से लाभांवित हो सके। कहा भी गया है कि हर एक शिक्षक राष्ट्र के भाग्य निर्णायक हैं। सारी बात से अवगत होने पर मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र ने कहा कि कथन प्रत्यक्ष रूप से सत्य प्रतीत होता है। लेकिन अब इस बात पर अधिक बल देने की आवश्यकता है।शिक्षक ही शिक्षा के पुनर्निर्माण की महत्त्वपूर्ण कुंजी है। यह शिक्षक वर्ग की योग्यता ही है जो कि निर्णायक हैं। शिक्षाविद डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने समाज के हर वर्ग को इस शिक्षा नीति में विश्वास कराने की पहल की।कन्हैया कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों में भी व्यापक संभावनाएं मौजूद है। वे अध्ययन के प्रति प्रेरित भी होते है। लेकिन उनके पास सही मार्गदर्शन की कमी होती है। यह न केवल बच्चों के लिए बल्कि उनके माता-पिता के लिए भी आवश्यक है। जो एक तरह से शिक्षा प्राप्ति में लिंग अंतर को कम करेगा। मौके पर श्री थाना एसोसिएशन के महासचिव संतोष कुमार व शैलेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *