सारस न्यूज़, अररिया।
बुधवार देर रात फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 12487) के जनरल कोच में यात्रा कर रहे एक वृद्ध व्यक्ति और उनके बेटे के साथ कुछ सहयात्रियों ने जमकर मारपीट कर दी। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक आरोपी को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है।
घटना के पीछे का कारण टिकट खरीदने के दौरान हुआ विवाद बताया जा रहा है। नरपतगंज थाना क्षेत्र के पुलहा गांव निवासी 60 वर्षीय मो. सज्जाद और उनके 35 वर्षीय पुत्र मो. तामजिद दिल्ली जाने के लिए सामान्य श्रेणी का टिकट बुकिंग काउंटर से ले रहे थे। वृद्ध की बीमारी को देखते हुए उन्होंने पहले टिकट देने की बात कही, जिस पर पीछे खड़े व्यक्ति से बहस हो गई। मामला बढ़ता गया और जब दोनों बाप-बेटे ट्रेन के जनरल कोच में सवार हुए, तभी वही व्यक्ति अन्य साथियों के साथ आया और दोनों पर हमला कर दिया।

ट्रेन में हुई इस घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी फैल गई। खून से लथपथ वृद्ध को देख यात्रियों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने हमलावरों में से एक को पकड़ लिया। भीड़ से आरोपी को निकालने के लिए आरपीएफ जवान तापस बनिक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और उसे आरपीएफ कार्यालय ले गए।
गंभीर रूप से घायल वृद्ध और उनके पुत्र को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलते ही फारबिसगंज थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ स्टेशन पहुंचे और हालात पर काबू पाया।
जोगबनी जीआरपी थानाध्यक्ष दुधेश्वर कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जीआरपी थाना जोगबनी ले गए। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक नरपतगंज के कोशकापुर गांव का निवासी है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि वृद्ध व्यक्ति इलाज के लिए दिल्ली जा रहा था और बीमारी के चलते टिकट काउंटर पर पहले टिकट की गुजारिश की थी, इसी बात से नाराज होकर पीछे खड़े व्यक्ति ने विवाद किया और ट्रेन में चढ़ने के बाद अपने साथियों के साथ हमला कर दिया।