सारस न्यूज़, अररिया।
गर्मी के मौसम में बिजली की डिमांड बढ़ी है। इससे लोड बढ़ गया है। ऐसे में फॉल्ट से बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी विद्युत कंपनी के जिम्मेदार आपूर्ति व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कदम उठाते नहीं दिख रहे हैं। आपूर्ति जरूरत के हिसाब से मिलने के बाद भी व्यवस्था लड़खड़ा गयी है. बिजली दिन में हर घंटे कटौती होती रही। सतह ही जर्जर तार और ट्रांसफॉर्मर लोड झेल नहीं पा रहे हैं। बिजली की आवाजाही के चलते पंखा, कूलर बेकार साबित हो रहे हैं। लोकल फॉल्ट की समस्या बनी हुई है। एक जगह विद्युत कर्मी लोकल फॉल्ट ठीक कर रहे हैं, तो दूसरी जगह फॉल्ट हो जा रहा है। रात्रि कालीन कटौती के चलते लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है, तो दिन में उमस भरी गर्मी से उपभोक्ताओं का सुख-चैन छिन गया है।