सारस न्यूज, अररिया।
अररिया शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त रखने के उद्देश्य से नप प्रशासन ने गुरुवार को नप क्षेत्र के चांदनी चौक से हॉस्पिटल रोड में सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अतिक्रमण हटाओ अभियान सदर नगर परिषद के इओ भवेश कुमार व नगर थाना पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया है। सड़क पर ठेला, रेहड़ी व दर्जनों फुटकर दुकानदारों की सामग्री को नगर परिषद के कर्मियों ने पुलिस की मदद से जब्त किया। अभियान चलाने के दौरान शहर के फुटकर दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा रहा। जिसमें कई दुकानदारों से 05 हजार रुपये के जुर्माने की राशि भी वसूल की गई है। मौके पर नगर परिषद के सफाई मैनेजर आदर्श शिवम, टैक्स कलेक्टर आनंद किशोर ठाकुर, तबारक हुसैन, नौशाद अली, जितेंद्र ठाकुर, आजम, कमर, संजय कुमार दास, संजय कुमार पासवान व मुबारक हुसैन सहित अन्य मौजूद थे।