• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एक्सिस बैंक में हुई लूट कांड मामले के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली।

सारस न्यूज, अररिया।

शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में हुई लूट कांड मामले के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बता दे की मंगलवार को अररिया नगर थाना क्षेत्र के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में 6 की संख्या में पहुंचे हथियार से लैस अपराधियों ने बैंक स्टाफ सहित बैंक में मौजूद ग्राहकों को बंधक बनाकर 90 लाख से अधिक की राशि की लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। हालांकि 24 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। बुधवार को सुबह से ही एक्सिस बैंक में पुलिस के कई अधिकारी सहित एफएलसी की टीम जांच कर रही है। इधर मामले को लेकर एक्सिस बैंक के में मैनेजर नीरज कुमार अम्बष्ट के द्वारा नगर थाना में आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में एक्सिस बैंक के मैनेजर नीरज कुमार ने बताया है कि वह पटना के दानापुर निवासी है। और वर्तमान में अररिया मारवाड़ी पट्टी स्थित वीडियो लॉज में रहते हैं। वर्तमान में वे अररिया के एक्सिस बैंक में बतौर मैनेजर पद पर पदस्थापित है। उन्होंने मंगलवार हर दिन की तरह 9:30 सुबह में बैंक खोला था। सभी बैंक कर्मी अपने-अपने समय पर पहुंचकर अपना कार्य कर रहे थे। इसी क्रम में लगभग 12 बजकर 2 मिनट के करीब ग्राहक के साथ-साथ अपराधी घुस गए। किसी को पता नहीं चलने दिया । 6 अज्ञात व्यक्ति जो हेलमेट व मुंह में मफलर लपेटे हुए थे। कैश बोर्ड के अंदर बैंक कर्मी और ग्राहक को बंद कर दिया और गोली फायर कर दी, जिससे सभी लोग दहशत में आ गए। इस बीच अज्ञात अपराध कर्मी के द्वारा केस काउंटर से करीब एक करोड़ 31 हजार 908 रुपया लेकर फरार हो गए, तथा बैंक में लगे सीसीटीवी का डीबीआर को भी लेकर फरार हो गए। इसके बाद कैश बोल्ट के अंदर में बंद किसी ग्राहक के मोबाइल से प्रशासन को सूचना दिया गया तत्पश्चात पुलिस प्रशासन पहुंची और पुलिस के द्वारा कैश बोर्ड को खोलकर सबको निकाला गया। इधर नगर थाना पुलिस के द्वारा आवेदन मिलने पर कांड संख्या 65/24 दर्ज कर घटना के उद्भेदन लेकर कार्रवाई की जा रही है। इधर घटना के बाद अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के द्वारा तीन एस आई टी टीम का गठन किया गया है। वहीं लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों के भागने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि तीन बाइक पर सवार दो, दो अपराधी बैंक के अंदर लूट की घटना को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से हालांकि इस दौरान अपराधियों के एक-दो साथी अंदर रह गए थे जिनको देखने पुण अपराधी के द्वारा बैंक के अंदर गए और अपने साथी को लेकर आए और आराम से बाइक पर बैठकर फरार हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *