सारस न्यूज, अररिया।
“एक शाम पत्रकारों के नाम” कार्यक्रम के लिए सांसद ने जिला पत्रकार संघ का जताया आभार।
विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर जिला पत्रकार संघ, अररिया द्वारा आयोजित “एक शाम पत्रकारों के नाम” सांस्कृतिक व सम्मान समारोह के आयोजन हेतु सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने संघ का हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सम्मान में इस प्रकार के आयोजनों का होना न केवल सराहनीय है, बल्कि यह अररिया जिले के लिए गर्व की बात भी है। उन्होंने मजदूर दिवस के मौके पर पत्रकारिता से जुड़े सभी साथियों को इस विशेष सम्मान हेतु बधाई दी।
सांसद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से अररिया जिले में हो रहे सकारात्मक बदलावों की गूंज देश-विदेश तक पहुंचती है।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए आ रहीं प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जया प्रदा, वर्ल्ड पीस हार्मोनी के चेयरमैन डॉ. शकील सैफी के प्रति उन्होंने विशेष आभार जताया। साथ ही सांस्कृतिक संध्या को संगीतमय बनाने आ रहे प्रसिद्ध गायक शब्बीर कुमार, प्रिया मल्लिक, दिलीप सेन, पूनम झावर तथा जिले की प्रतिभाएं अमर आनंद और प्रिया राज समेत सभी कलाकारों का भी सांसद ने धन्यवाद किया।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे स्वयं इस सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि वे भी इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें।
अंत में सांसद ने जिलेवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हों और समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश फैलाएं।