Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एग्जाम अलर्ट: प्रशासन की सख्त इंतजाम की बीच शुरू हुई इंटर की परीक्षा।

सारस न्यूज, अररिया।

एसडीओ नवनील कुमार परीक्षा केंद्रों पर जांच करते हुए।
गुरुवार 01 फरवरी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटर की परीक्षा शुरू हुई. जिले के कुल 37 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन 06 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त इंतजाम किया था. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनात की गई थी. परीक्षार्थी की पूरी तरह से जांच कर उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया. कदाचार रोकने के लिए केंद्र पर जहां मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात किए गए थे. वहीं जोनल व सब जोनल मजिस्ट्रेट भी कदाचार रोकने के लिए बहाल किए गए हैं. सदर एसडीओ नवनील कुमार ने भी जिला मुख्यालय के कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर स्वयं से जांच की है

पूरी परीक्षा अवधि में अधिकारियों की गाड़ियां परीक्षा केंद्रों की ओर दौड़ती रही. शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए एसडीओ सहित कई अधिकारियों ने केंद्र पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा कड़ी निर्देश दिए। इंटर की वार्षिक परीक्षा में पहले दिन कुल 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहले दिन की परीक्षा के प्रथम पाली में 4793 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. जबकि 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में 1233 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस प्रकार पहले दिन की परीक्षा में कुल 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल 6096 परीक्षार्थियों के लिए सदर अनुमंडल अररिया में 19 व फारबिसगंज अनुमंडल में 18 केंद्रों सहित कुल 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *