Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में अररिया जिला का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

सारस न्यूज, अररिया।

पटना में राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में अररिया जिला के स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर और यूनिट लीडर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अररिया जिले के स्काउट गाइड लीडर को सम्मानित किया गया।

बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के राज्य मुख्यालय पटना द्वारा राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन 25 से 29 मार्च तक पश्चिम चंपारण, बेतिया के लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का संचालन अररिया जिले के जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद द्वारा किया गया, जो बिहार राज्य के संयुक्त राज्य सचिव भी हैं।

इस कार्यक्रम में अररिया जिले से 3 स्काउट, 3 गाइड, 1 रोवर, 2 रेंजर और 1 यूनिट लीडर ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य राज्य आयुक्त दिलीप कुमार और राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कार, कर्तव्य, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचाव, बिजली की बचत, जल प्रदूषण, कृषि जागरूकता, ध्वनि प्रदूषण रोकथाम आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

शिविर के ग्रेड कैंप फायर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंपारण क्षेत्र के डीआईजी हर किशोर राय ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए सत्य और पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जो भी सीखा गया है उसे जीवन में अपनाना चाहिए।

कार्यक्रम के अंतर्गत वेस्ट मटेरियल से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका निरीक्षण डीआईजी ने किया। साथ ही, जलवायु परिवर्तन पर नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें अररिया जिला के प्रतिभागियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इसके लिए अररिया जिले को मोमेंटो और वृक्ष देकर सम्मानित किया गया।

प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, स्कार्फ, वागल और बैच प्रदान किए गए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में प्लस टू ली अकादमी फारबिसगंज से विशाल कुमार, ज्योति कुमारी; मध्य विद्यालय गुढ़ियारे से अंश कुमार; उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सोनापुर से अंकित कुमार; भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय से निशा कुमारी; इंद्रा गांधी स्वतंत्र गाइड कंपनी से सपना कुमारी; आजाद एकेडमी अररिया से सुहाना और प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अररिया से मीनाक्षी कुमारी शामिल रहीं।।

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया सह सभापति भारत स्काउट और गाइड अररिया संजय कुमार, जिला मुख्य आयुक्त दिव्य प्रकाश यादवेंदु, नप मुख्य पार्षद सह जिला आयुक्त वयस्क संसाधन गाइड वीणा देवी, जिला सचिव युवराज पासवान और अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *