Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विधानसभा चुनाव को लेकर व्यय प्रेक्षकों ने की समीक्षा बैठक, खर्च पर रहेगी सख़्त नजर।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अररिया में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को दो निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों ने जिलाधिकारी अनिल कुमार और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में चुनावी खर्च की निगरानी, व्यय सीमा के पालन और शिकायतों के त्वरित निपटारे को लेकर गहन चर्चा हुई।

बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षकों ने स्पष्ट किया कि सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित खर्च सीमा का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनावी गतिविधि, चाहे वह जनसभा हो, रैली हो या प्रचार सामग्री का वितरण – सभी पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

डीएम अनिल कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खर्च के विवरण की नियमित जांच हो और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इस दौरान जिला स्तरीय निगरानी टीम, वीडियो सर्विलांस टीम और शिकायत निवारण तंत्र की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा की गई। प्रेक्षकों ने अधिकारियों को सतर्क रहने और आदर्श आचार संहिता का सख़्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।

चुनाव के दौरान आम जनता से प्राप्त शिकायतों पर भी तत्काल संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई करने पर जोर दिया गया, ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *