सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक स्थित दो प्रतिष्ठानों में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की कोशिश की। एक प्रतिष्ठान में चोर असफल रहे, जबकि दूसरे में उन्होंने रुपये चुरा लिए। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कार्यालय में चोरों ने बाथरूम के ग्रिल को मरोड़कर चोरी की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।
सुबह में एक महिला सफाई कर्मी ने शाखा प्रबंधक को सूचित किया कि प्रबंधक कक्ष का शीशा टूटा हुआ है और दरवाजे का डोर लॉक तोड़ने का प्रयास किया गया है। शाखा प्रबंधक मो एहसान ने नगर थाना को सूचना दी। नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक और एएसपी रामपुकार सिंह ने घटनास्थल की जांच की और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। शाखा प्रबंधक ने बताया कि कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है और चोरों की कोशिश असफल रही है।
वहीं, एलआईसी के पास स्थित एक फिजियोथेरपी क्लीनिक में चोरों ने टीन का चादर काटकर क्लीनिक के काउंटर से हजारों रुपये चुरा लिए। क्लीनिक के स्टाफ ने बताया कि माह के अंत में डॉक्टर को हिसाब दिया जाता है, लेकिन चोरों ने सभी रुपये चुरा लिए। हालांकि, इस घटना को लेकर नगर थाना में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
