सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया: अररिया नगर परिषद ने स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर सम्राट अशोक भवन में दो दिवसीय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र, उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह और जिलाधिकारी अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया।
मेला और प्रदर्शनी का उद्देश्य:
इस मेले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां स्वास्थ्य मित्रों ने सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्टॉल भी लगाए गए, जिससे श्रमिकों को सरकार की योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सके।
कला और जागरूकता:
मेला में ‘वेस्ट टू आर्ट’ प्रदर्शनी का आयोजन विभिन्न विद्यालयों द्वारा किया गया, जिसमें बेकार वस्तुओं से कला का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न बैंकों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लोगों को जोड़ने का कार्य किया।
सांसद और डीएम का संदेश:
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इस अवसर पर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना एक स्वच्छ और सुंदर भारत बनाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है।
डीएम अनिल कुमार ने नगर परिषद के सदस्यों से अपील की कि वे अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखें और स्वच्छता को अपने व्यवहार में अपनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता ही सेवा का यह कार्यक्रम तभी सफल होगा जब लोग अपने घरों और वातावरण को साफ-सुथरा रखें।
इस मौके पर सभी 29 वार्डों के नगर पार्षद, नगर परिषद के कर्मी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।