Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फारबिसगंज नगर परिषद वार्ड 15 उपचुनाव: छठे दिन नामांकन की शुरुआत, पूर्व पार्षद चुन्नी खातून ने भरा पर्चा।

सारस न्यूज, अररिया।

फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में हो रहे उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन सोमवार को पहली बार किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वर्ष 2017 से 2022 तक वार्ड की पार्षद रह चुकीं चुन्नी खातून ने एक बार फिर मैदान में उतरते हुए अपना नामांकन सहायक निर्वाची पदाधिकारी ललन कुमार ठाकुर के समक्ष दाखिल किया।

नामांकन के दौरान उनके प्रस्तावक मो. सगीर अंसारी और समर्थक हाजी अलीमुद्दीन मंसूरी भी मौजूद रहे। चुन्नी खातून वार्ड संख्या 15 स्थित पोखर बस्ती की निवासी हैं। उन्होंने चुनावी पर्चा दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों के साथ कार्यालय परिसर में मौजूद रहकर अपनी तैयारियों का इशारा दिया।

नामांकन प्रक्रिया में बढ़ी हलचल, पांच संभावित प्रत्याशियों ने कटाई नाजिर रसीद
नामांकन के छठे दिन से अनुमंडलीय कार्यालय में चहल-पहल तेज हो गई है। चुनावी प्रक्रिया को लेकर नाजिर रसीद कटवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक कुल पांच संभावित उम्मीदवार नाजिर रसीद कटवा चुके हैं, जिनमें चुन्नी खातून के अलावा सोनी खातून (पत्नी मो. जिबरैल अंसारी), नजराना खातून (पत्नी इस्लाम, गुदरी मोहल्ला, वार्ड 14), सना प्रवीण (पत्नी वसीम अकरम), और मुस्कान सोनी (पत्नी आयुष कुमार, आरएन दत्ता रोड, वार्ड 16) शामिल हैं।

चुनाव कार्यक्रम और तैयारियां
फारबिसगंज नप क्षेत्र के वार्ड 15 में हो रहे पार्षद पद के उपचुनाव के लिए नामांकन 28 मई से शुरू हुआ है और 5 जून 2025 तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 6 जून से 9 जून तक होगी, जबकि अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित है। इसके बाद 13 जून को अंतिम उम्मीदवारों की सूची और चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।

मतदान 28 जून 2025 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना 30 जून को सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी।

चुनावी गतिविधियों में तेजी
वार्ड संख्या 15 में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। कई क्षेत्रों में घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से संवाद स्थापित किया जा रहा है। इससे साफ है कि उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

चुनाव प्रक्रिया के संचालन में अनुमंडलीय निर्वाचन कार्यालय की ओर से सहायक प्रशासी पदाधिकारी सुधीर कुमार साह, माधव कुमार झा, मो. रागिब हाशमी, व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी – विश्वजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार, नितेश कुमार, विकास आनंद, श्याम कुमार समेत कई कर्मी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *