सारस न्यूज़, अररिया।
एसपी अमित रंजन के निर्देश पर जिला के विभिन्न थाना पुलिस के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के सड़क पर मक्का सुखाने वाले किसान से अपील किया गया है।

जिसमें एसपी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि सड़क मार्ग पर मक्का सुखाने संबंधित शिकायत मिलने के बाद उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को सड़क मार्ग से मक्का हटाने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निर्देश प्राप्ति के बाद संबंधित थानाध्यक्षों द्वारा इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है। किसानों द्वारा सड़क मार्ग से मक्का हटाया जा रहा है। आम किसानों से अपील किया गया है कि कृपया सड़क मार्ग में मक्का न सुखाये। इससे सड़क पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सड़क मार्ग पर मक्का सुखाने से घटित दुर्घटना होने पर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।