सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया, नगर थाना क्षेत्र के एडीबी चौक के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना में एक इलेक्ट्रिक रिक्शा ने बाइक पर सवार पिता और दो बच्चियों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के दौरान बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग और दुकानदार मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को उठाकर सहायता की।
घायल पिता और दोनों बच्चियों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं, इ-रिक्शा चालक शाह आलम, जो गयासुद्दीन के पुत्र हैं, ने बताया कि बाइक अचानक उनकी इलेक्ट्रिक रिक्शा के सामने आकर रुक गई, जिससे रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना इसी वजह से हुई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज में भी वीडियो कैद हो गया है।